सड़क किनारे मिली युवक की लाश, दो संदिग्ध गिरफ्तार

11

The Duniyadari: बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ग्राम बोईरडीह के पास देर रात एक 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के पशुपालक राजू यादव के रूप में हुई है, जो रोज़ाना मवेशियों को चराने का काम करता था। जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

राजू यादव का शव गांव के नजदीक मुख्य सड़क किनारे संदिग्ध हालात में पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम ने रात में ही घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए।

दो संदिग्ध व्यक्ति हिरासत में

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है। फिलहाल पलारी थाना पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हत्या के पीछे की असली वजह क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इलाके में वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटनास्थल का मुआयना कर टीम को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर एसीसीयू टीम, एफएसएल यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि, दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, अभनपुर पुलिस मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। ग्रामीणों के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति बेहद सरल स्वभाव के थे और इस तरह की वारदात से पूरा गांव सदमे में है।