सड़क सुरक्षा का संदेश: मुख्यमंत्री साय ने हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई, तस्वीरें हुईं वायरल

8

The Duniyadari : रायपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक सशक्त संदेश दिया। उन्होंने खुद हेलमेट पहनकर पूर्व मंत्री एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के साथ स्कूटी चलाकर आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में जनजागरूकता सबसे अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति जिम्मेदार रवैया अपनाकर ही कीमती मानव जीवन को बचाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से नियमों का पालन करने और सुरक्षित वाहन संचालन की अपील की।

हेलमेट से बचेगी जान, उजड़ने से बचेंगे परिवार

कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल नियमों की बात करना नहीं, बल्कि परिवारों को उजड़ने से बचाना है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाना चाहिए, क्योंकि दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग जान गंवा रहे हैं। छत्तीसगढ़ तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि हेलमेट अनिवार्य होने से वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के उपयोग पर भी रोक लगेगी और इससे कई जानें बचाई जा सकेंगी।