The Duniyadari : कोरबा। सतनाम नगर में रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक टायर दुकान के पीछे पड़े खुले आंगन से एक युवक का शव मिलने की जानकारी सामने आई। लगभग शाम 5 बजे स्थानीय लोगों ने टायरों के ढेर के बीच एक युवक को मृत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को खबर दी।
25–35 वर्ष आयु का लग रहा युवक
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र करीब 25 से 35 वर्ष के बीच अनुमानित है। युवक का रंग गेहुँआ है और बरामदगी के वक्त उसने केवल नीले रंग का लोअर पहना हुआ था। ऊपरी कपड़े मौजूद नहीं थे।
शरीर और बालों पर जमी धूल से यह संकेत मिलता है कि मौत कुछ घंटे पहले हुई होगी और शव लंबे समय से वहीं पड़ा था।
पुलिस ने शव को भेजा मर्चुरी
सूचना पाने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया गया।
फिलहाल मृतक की पहचान स्थापित नहीं हो पाई है। आसपास के घरों और दुकानों में पूछताछ जारी है, ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।
पहचान के लिए जनता व मीडिया से सहयोग की अपील
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान जानने के लिए मीडिया और सोशल प्लेटफार्म की मदद ली जा रही है।
साथ ही आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि यदि कोई व्यक्ति बताए गए विवरण से मेल खाने वाले युवक को पहचानता हो, तो तुरंत नजदीकी थाने को सूचना दें।














