“सभापति के घर से बरामद हुई 27 लीटर महुआ शराब, वार्ड-13 बना चर्चा का केंद्र!”

87

The Duniyadari: बलौदाबाजार जिले के नगर पंचायत लवन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वार्ड क्रमांक-13 के निर्दलीय पार्षद एवं नगर पंचायत लवन के सभापति संतोष घृतलहरे को पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्षद संतोष घृतलहरे के निवास पर अवैध शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर लवन थाना पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस को पार्षद के घर से 27 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद हुई।

पुलिस ने संतोष घृतलहरे के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी पार्षद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।