समय सीमा की बैठक : गोधन न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा, नए गौठान में समिति का गठन जल्द करने के भी दिए निर्देश

138
कोरबा।एडीएम विजेंद्र पाटले ने गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में विभिन्न शासकीय विभागों के कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत के सीईओ श्री नूतन कंवर ने गोधन न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा की। श्री कंवर ने नवीन चयनित गौठानों में गौठान समिति का गठन जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इसी तरह गौठानों की भूमि खसरा, पंचसाला में दर्ज करने, सभी गौठानो में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, बिजलीं के नए कनेक्शन में तेजी लाने, गौठान में चारागाह की उपलब्धता, गोबर खरीदी का भुगतान, खाद उत्पादन और विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा खाद उठाव और भुगतान की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री नूतन कंवर ने सभी ग्रामों में खेल मैदान के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली और पहले से खेल के लिए उपयोग का किए जा रहे भूमि को खेल मैदान के रूप में विकसित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।
समय-सीमा की समीक्षा  बैठक में जिला पंचायत सीईओ  नूतन कंवर, संयुक्त कलेक्टर  शिव बनर्जी,  एसडीएम, तहसीलदार,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।