The Duniyadari : भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी को सम्मानजनक और सांस्कृतिक गरिमा के साथ सम्पन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य विवाह से जुड़े भारी खर्च को कम करना और सुरक्षित, कानूनी तथा जिम्मेदार वैवाहिक प्रक्रियाओं को बढ़ावा देना है।
दुल्हनों को मिलेगा 51,000 रुपये का सहायता पैकेज
योजना के अंतर्गत पात्र दुल्हनों को कुल 51,000 रुपये की मदद दी जाएगी। इसमें शामिल है —
- 35,000 रुपये — डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से दुल्हन के बैंक खाते में सीधे भेजे जाएंगे।
- 10,000 रुपये — साड़ी, चूड़ियाँ, पायल, अंगूठी जैसे शादी से जुड़े आवश्यक सामानों के लिए।
- 6,000 रुपये — सामूहिक (कम्युनिटी) विवाह कार्यक्रमों में सहायता के रूप में।
कौन ले सकेगा फायदा?
योजना के लाभ के लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं —
- दूल्हा और दुल्हन, दोनों ओडिशा के मूल निवासी होने चाहिए।
- दुल्हन की आयु 18 से 35 वर्ष, और दूल्हे की आयु 21 से 35 वर्ष होनी जरूरी है।
- यह योजना पहली बार विवाह कर रहीं महिलाओं को प्राथमिकता देती है, लेकिन विधवाओं की पुनर्विवाह को भी इसके दायरे में शामिल किया गया है।
- एक परिवार में केवल एक महिला इस सहायता के लिए पात्र होगी।
- जो परिवार पहले से किसी अन्य पुनर्विवाह या विवाह सहायता योजना का लाभ ले चुके हैं, वे इस योजना से बाहर रहेंगे।














