सरकार ने जनगणना कार्य के समन्वय के लिए IAS मनोज कुमार पिंगुआ को बनाया नोडल अधिकारी

12

The Duniyadari: रायपुर- राज्य सरकार ने जनगणना कार्य के समन्वय के लिए IAS मनोज कुमार पिंगुआ को नोडल अधिकारी बनाया है। आदेश में लिखा है, नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 30 जून, 2025क्रमांक GENCOR-35 / 2536/2025-GAD-5 जनगणना अधिनियम, 1948 की धारा 3 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार ने अधिसूचना संख्या क. आ. 2681 (अ) दिनांक 16.06.2025 के तहत घोषणा की है कि भारत की जनगणना वर्ष 2027 के दौरान की जाएगी। उक्त अधिसूचना भारत सरकार के राजपत्र में दिनांक 16.06.2025 को प्रकाशित की गयी है।

अतः राज्य शासन एतद्वारा, राज्य क्षेत्र में जनगणना गतिविधियों के समन्वय के लिए मनोज कुमार पिंगुआ, अपर मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, गृह एवं जेल विभाग (मो.नं.- 98181 46936) (Email-pinguamk@ias.nic.in) को नोडल अधिकारी नियुक्त करता है।