सरगुजा — पूर्व मंत्री ने सीतापुर विधायक पर तीखा हमला, विधायक ने दिया अपने कामों का जवाब

14

The Duniyadari : सरगुजा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मैनपाट में आयोजित एक एक दिवसीय धरने के दौरान सीतापुर के भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो पर तीखा आरोप लगाया। भगत ने नगर प्रतिनिधित्व और जनहित के मुद्दों पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि टोप्पो का व्यवहार गैर-जिम्मेदाराना है और वे क्षेत्र के असल मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेता का काम समस्या सुनकर समाधान करना होता है, सिर्फ दिखावे वाली हरकतें पर्याप्त नहीं हैं।

इस बयान पर विधायक रामकुमार टोप्पो ने पलटवार करते हुए खुद की सक्रियता बचाव में पेश की। टोप्पो ने कहा कि वे युवाओं को आत्मरक्षा सिखाते हैं, जरुरतमंदों की मदद के लिए खड़े होते हैं और जरूरत पड़ने पर खुद खतरे में उतर कर लोगों को बचाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी भौतिक बनावट या पद से बढ़कर जनता के बीच खड़े रहने को प्राथमिकता देते हैं और इसी तरह क्षेत्र की सेवा जारी रखेंगे।

स्थानीय सियासी माहौल में दोनों पक्षों के बयान चर्चा का विषय बने हुए हैं; इलाके के विकास और जनहित के मुद्दों पर आगे भी आरोप-प्रत्यारोप जारी रहने की संभावना है।