The Duniyadari: भिंड- भिंड शहर के किला रोड से सर्राफा व्यापारी को काटता लगाकर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने अटेर के किला के पास शार्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया है। पुलिस को देखकर बदमाशों ने कट्टे से फायर खोल दिए जवाबी कार्रवाई में पुलिस की और से चली फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।
घायल घर बदमाशों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई है यह कार्रवाई रविवार अलसुबह करीब चार बजे की है। पुलिस ने बदमाशों से व्यापारी से लूट गया सामान भी बरामद किया है।
यह है पूरा मामला…
45 वर्षीय आनंद सोनी पुत्र रामनारायण सोनी निवासी खिड़किया मोहल्ला की मुन्नासिंह की गली की किला रोड पर आनंद ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। शनिवार शाम सात बजे व्यापारी दुकान पर पूजा कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर तीन बदमाश आए। तीनों बदमाश कट्टे लिए थे।
कट्टा लेकर सड़क पर खड़ा हो गया था
दो बदमाश दुकान के अंदर गए। एक बदमाश कट्टा लेकर दुकान के नीचे सड़क पर खड़ा हो गया। दूसरे बदमाश ने आनंद के कट्टा लगा दिया। तीसरा बदमाश बोरी में सोने-चांदी के जेवर भरने लगा। सिर्फ पांच मिनट में बदमाशों ने सामान भरा और दो फायर करते हुए हनुमान बजरिया की तरफ भाग गए। लूट के दौरान बदमाश व्यापारी से बोले थे कि वह माया गैंग से है।
लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पांच मिनट में कोतवाली टीआई प्रवीण सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान एसपी डा. असित यादव, डीएसपी हैडक्वार्टर दीपक तोमर के अलावा पांच थानों का फोर्स मौके पर आ गया।
घटना के बाद एसपी डॉ. असित यादव ने पांच थानों की पुलिस को बदमाशों के पीछे लगा दिया। शहर में लगी सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर बदमाश अटेर की तरफ भागते हुए दिखाई दिए। रविवार अलसुबह पुलिस अटेर में किला के पास पहुंची तो वहां तीनों बदमाश लूट गए सामान का बटवारा करते हुए दिखाई दिए पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उन्होंने पुलिस पर कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगते ही सरेंडर कर दिया
पुलिस नहीं जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाशों के नीचे गोली लगी। करते ही बदमाशों ने खुद को सरेंडर कर दिया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपने नाम शिवम उर्फ गुल्ली पुत्र राकेश तोमर निवासी बिंडवा चंबल थाना महुआ जिला मुरैना, अंशू श्रीवास पुत्र देशराज श्रीवास निवासी अमायन बताया। जबकि तीसरे बदमाश ने अपना नाम रॉकी तोमर निवासी उसेद बताया.
सीसीटीवी फुटेज चेक किए
एसपी ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए। इसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बदमाश दुकान से कितना जेवर लूटकर ले गए हैं, इसकी अभी व्यापारी जानकारी नहीं दे पा रहा है।