लखनऊ: सलमान खान को उत्तर प्रदेश (Salman khan uttarpradesh) की लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जरा ठहर जाईए, अरे हम बॉलीवुड वाले स्टार सलमान खान की बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन ये खुद को सलमान खान ही मानता है और सड़कों पर सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर घुमता और वीडियो बनाता है। लखनऊ में ठाकुरगंज पुलिस ने मशहूर आजम अंसारी (duplicate salman khan lucknow police) को उस समय पकड़ा, जब वो घंटाघर पर सलमान खान का डुप्लीकेट बनकर रील बना रहा था।
पुलिस ने डुप्लीकेट सलमान खान पर शांति भंग की धारा 151 में चालान कर दिया है। दरअसल, आजम अंसारी को सलमान खान समझ उसे देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो जाती, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो जाता है। हाल में भी वह बिना कपड़ों के लखनऊ के रूमी दरवाजा के पास वीडियो बनाते हुए मिला। इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया है। यूट्यूब पर उसके 1 लाख 67 हजार फॉलोअर्स हैं।
इस अंदाज में बनाता है वीडियो
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि गिरफ्तार सलमान क्षेत्र का रहने वाला है। वह अभिनेता सलमान खान की तरह कपड़े पहनता है। वह तेरे नाम मूवी में जैसी सलमान खान ने एक्टिंग की है, जिस अंदाज में सिगरेट पी थी, उसी अंदाज में चौराहे पर खड़े होकर कपड़े उतार कर एक्टिंग करने लगता है। सिगरेट पीते हुए धुएं के छल्ले बनाता था। कभी वह अर्धनग्न तो कभी सिगरेट पीकर लगातार रील बनाता है। इसको लेकर कई जगह पर विरोध भी हो चुका है।ऐसे में पुलिस ने शांति भंग में उसका चालान किया है।