The Duniyadari: ओडिशा के कटक जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक दामाद ने घरेलू विवाद के चलते अपने ससुराल वालों के घर पर 2 बम फेंका, यह घटना नरसिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई है.
जानकारी के अनुसार, खारोदा निवासी अब्दुल मंसूर ने अपने दो दोस्तों के साथ मिल कर अपने ससुर के घर में बम फेंका. बताया जा रहा कि अब्दुल की और उसकी पत्नी के बीच किसी मामूली बात को लेकर बहस हुई थी, जो बाद में गंभीर हो गई.
बहस के बाद अब्दुल गुस्से में आकर अपने दोस्तों के साथ मिल कर इस प्लान को अंजाम दिया. गनिमत यह थी कि हमले के दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था. हालांकि बम धमाके में घर के दरवाज़े, खिड़कियां, शीशे, फर्नीचर और अन्य चीजों को गंभीर नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.