सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का 2026 का नवीन कैलेंडर जारी

18

The Duniyadari:कोरबा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा वर्ष 2026 के नवीन कैलेंडर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम शुक्रवार को उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के कोहड़िया, कोरबा स्थित निज निवास कार्यालय में आयोजित हुआ।

कैलेंडर विमोचन के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन से भेंट कर उन्हें नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने भी सभी शिक्षक साथियों को नववर्ष की बधाई देते हुए फेडरेशन द्वारा प्रकाशित नवीन कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और इस प्रकार के आयोजनों से संगठनात्मक एकता को मजबूती मिलती है। उन्होंने सभी शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के श्री तरुण प्रकाश वैष्णव, श्री विपिन यादव, श्री विनोद सांडे, श्री लव चौहान, श्री चंद्रकांत पांडे सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।