साइंस कॉलेज मैदान में युवक की मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान

15

The Duniyadari :

रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी

रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।

सरस्वती थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की जांच जारी है। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।