The Duniyadari : 170 छात्र फेल और 185 एटीकेटी; प्रिंसिपल बोले– तीन दिन में होगी जांच, तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकती है कारण
रायपुर। राजधानी के साइंस कॉलेज में शनिवार को परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रिंसिपल कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए अपनी नाराजगी जताने लगे।
हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में दूसरे और पाँचवें सेमेस्टर को मिलाकर लगभग 355 छात्रों को फेल अथवा एटीकेटी घोषित किया गया है। इनमें अकेले 170 से ज्यादा छात्र सीधे फेल हुए हैं। छात्रों का आरोप है कि कॉपियों की जांच मनमाने तरीके से की गई और ऑनलाइन रिजल्ट जारी करते समय तकनीकी गड़बड़ी हुई है। उन्होंने मांग रखी कि उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाई जाए और पोर्टल में मौजूद खामियों को जल्द दूर किया जाए।
विरोध की स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
प्रिंसिपल अमिताभ बैनर्जी ने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। ऑनलाइन रिजल्ट में तकनीकी त्रुटि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। तीन दिनों के भीतर जांच कर समाधान निकाल लिया जाएगा और छात्रों को सही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।