The duniyadari कोरबा। पावर हाउस रोड स्थित साईं फैंसी स्टोर का फीता काटकर पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने शुभारंभ किया।
पार्षद श्री देवांगन ने संचालक बी साईप्रिया को नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर को आज एक बेहतर प्रतिष्ठान मिलने जा रहा है।शुभारंभ कार्यक्रम में अनिल यादव,रामकुमार राठौर,कपूरचंद पटेल एवं प्रतिष्ठान के संचालक व आम नागरिक उपस्थित थे.