साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शामिल सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) पति नागा चैतन्य (Naaga Chaitanya) से तलाक (Samantha Divorce) लेकर अलग हो चुकी हैं। वह हाल ही में ‘पुष्पा’ (Pushpa) के सुपरहिट सॉन्ग ‘ऊ अंटवा’ में नजर आई थीं। इसके साथ ही उनकी एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं। जल्द ही सामंथा करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करण के सातवें सीजन (Koffe With Karan 7) में नजर आएंगी।
प्रोमो में करण जौहर सामंथा से पूछते नजर आ रहे हैं कि अगर वह बैचलर पार्टी होस्ट करती हैं तो किससे डांस करवाना चाहेंगी या किससे पार्टी होस्ट करवाना चाहेंगी।इस पर सामंथा तुरंत रणवीर सिंह का नाम लेती हैं और उन्हें पार्टी एनिमल बताती हैं। अक्षय और करण जौहर, दोनों ही सामंथा के इस जवाब से हैरान नजर आते हैं।













