सार्वजनिक बार महोत्सव का भव्य शुभारंभ, कौशल्या साय और कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन हुए शामिल

22

The Duniyadari : कोरबा: ग्राम सलोरा, दर्राभाठा में ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित सार्वजनिक बार महोत्सव 2025-26 का शुभारंभ पारंपरिक विधि-विधान और उल्लासपूर्ण माहौल में किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय तथा कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ठाकुर देव एवं डोकरी दाई की पूजा-अर्चना के साथ हुई, जहां अतिथियों ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि ग्रामीण समाज द्वारा अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करते हैं तथा इस शुभ अवसर में सम्मिलित होना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने समस्त ग्रामीणजनों को महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।

कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने अपने संबोधन में कहा कि ठाकुर देव और डोकरी दाई का आशीर्वाद क्षेत्र के समाज और ग्रामीण जीवन में निरंतर बना रहता है। उन्होंने कहा कि दर्राभाठा में आयोजित इस पूजन में दूर-दराज के गांवों से श्रद्धालुओं की उपस्थिति आयोजन की आस्था और परंपरा की मजबूती को दर्शाती है। मंत्री श्री देवांगन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य में चल रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी वर्गों के उत्थान के लिए योजनाओं को तेज गति से क्रियान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर पाली-तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम, कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिवंश मिरी, महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, जिला महामंत्री संजय शर्मा, पार्षद नरेंद्र देवांगन, श्रीमती सविता साय, सरपंच श्रीमती प्रमिला कंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।