The Duniyadari : रायपुर। वर्ष के आखिरी दिन रायपुर जिला पुलिस महकमे में व्यापक स्तर पर प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने देर रात आदेश जारी करते हुए मैदानी पदस्थापना में कार्यरत कुल 119 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है।

जारी सूची के मुताबिक इस तबादले में 4 थाना निरीक्षक, 18 उप निरीक्षक और 37 सहायक उप निरीक्षक समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हैं। इस बड़े फेरबदल के चलते जिले के तीन थानों में नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
पुलिस विभाग में किए गए इस बदलाव को प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।















