The Duniyadari: रायपुर- सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम रायपुर परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नंबर प्लेट शिविर लगाया जाएगा सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया 12 जून और 13 जून को शिविर के माध्यम से 1 अप्रैल 2019 के पहले सभी नंबर प्लेट बदले जायेंगे इसको लेकर कैंप आयोजित किया जा रहा है.
12 जून को पूज्य राम पंचायत के अध्यक्ष गिरीश लहेजा 56 फीट झूलेलाल जी की मूर्ति के सामने कैनाल रोड पर और 13 जून को कटोरा तालाब में शिविर लगाया जाएगा कटोरा तालाब व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेजकुमार बजाज के द्वारा शिविर लगाया जाएगा.
इस कैंप सिंधी काउंसिल अध्यक्ष ललित जैसिंघ गिरीश लहेजा तेजकुमार बजाज बबला होतवानी धनेश मटलानी रितेश वाधवा सुरेश सहगल मनोहर चंदानी डॉ गोपाल चावला जगदीश खुराना महेश बजाज दिलीप केवलानी मनोहर जेठानी की सक्रिय भागीदारी है।