सिक्योरिटी गार्ड दंपति पर दबंगों का जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर

11

The Duniyadari: बरेली- थाना कैंट क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिन दहला देने वाली घटना हुई। चौबारी गांव निवासी सुखविंदर सिंह और उनकी पत्नी मधु पर कुछ दबंगों ने बुखारा रोड के पास उस समय जानलेवा हमला कर दिया, जब वे रामपुर गार्डन में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए जा रहे थे। इस हमले में दोनों पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

घटना मंगलवार रात करीब दस बजे के आसपास की है। सुखविंदर अपनी पत्नी मधु के साथ बाइक से रामपुर गार्डन स्थित अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जुआ पुलिया के पास गांव के ही दबंग विष्णु, राजेश और उनके दो-तीन अज्ञात साथियों ने उन्हें घेर लिया। बिना किसी बात के उन्होंने लाठी-डंडों और रॉड से दंपति पर बेरहमी से हमला करना शुरू कर दिया।

इस अचानक हुए हमले से दंपति खुद का बचाव भी नहीं कर पाए। राहगीरों ने किसी तरह दंपति को हमलावरों से बचाया और तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सुखविंदर की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, क्योंकि उन्हें गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं, जबकि उनकी पत्नी मधु को भी सिर और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित सुखविंदर सिंह ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि हमलावर गांव में पहले से दबंगई करते हैं और लोगों से जबरन पैसा वसूलते हैं। उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले हमलावरों ने उनसे भी पैसे की मांग की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।

सुखविंदर का आरोप है कि उसी रंजिश में हमलावरों ने रास्ता रोककर सुनियोजित तरीके से उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।