The Duniyadari : बलौदाबाजार। जिले के सिमगा थाना अंतर्गत एक गांव में युवती पर हुए जानलेवा हमले से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 10 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 15 दिसंबर 2025 की दोपहर ग्राम भोथीडीह में सामने आई। एक 18 वर्षीय युवती को गांव में ही एक युवक ने रोककर बातचीत करने की कोशिश की। युवती द्वारा साफ मना करने पर युवक आपा खो बैठा और उसने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने युवती के गले, पीठ और कमर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार युवती की हालत गंभीर रही, हालांकि उपचार के बाद उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मामले की सूचना मिलते ही सिमगा थाना पुलिस सक्रिय हो गई। पीड़िता के परिजनों की रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, स्थानीय जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान ग्राम भोथीडीह निवासी 20 वर्षीय मुकेश यादव के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।














