The Duniyadari: बिहार में पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ई-मेल के जरिए धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर बम स्क्वायड और पुलिस बल पहुंच गया है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे चुके हैं. कोर्ट परिसर की तलाशी ली जा रही है. धमकी उस वक्त मिली जब कोर्ट में जज, वकील और लोगों से भरा हुआ था. कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बड़ा दी गई है.
राजधानी में उस वक्त तब सनसनी फैल गयी, जब सिविल काेर्ट को बम से उडाने की धमकी मिली. धमकी की बात सामने आने पर पूरे प्रशासन में हडकंप मच गया. पुलिस ने तत्काल सिविल कोर्ट को खाली करा कर चप्पे चप्पे की जांच शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को ई-मेल के माध्यम से पटना सिविल कोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस ने तुरंत डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया.
कोर्ट में की गई सभी की जांच
धमकी मिलने के तुरंत कोर्ट में उपस्थित वकीलों की बारीकी से जांच शुरू की गई. साथ ही कोर्ट में आने और जाने वाले सभी लोगों की भी जांच की गई. इतनी बडी सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी, स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि यह धमकी तब मिली जब कोर्ट रूम जज और वकीलों से भरा हुआ था. वकीलों का भी कहना था कि उन्हें यह सूचना मिली कि कोर्ट में बम है. इसके बाद से पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
धमकी की सूचना मिलने के बाद से ही कोर्ट में एंट्री को बंद कर दिया गया. इसके अलावा पार्किंग में खडे वाहनों की भी तलाशी लेनी शुरू कर दी. पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद से पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट पर है.
ऐसे में कोर्ट को बम से उडाने की धमकी मिलने के बाद से ही पुलिस पूरी मुस्तैदी से मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इससे पहले गत पांच जनवरी को भी पटना हाइकोर्ट को बम से उडा दिए जाने की धमकी मिली थी. उस धमकी को भी ई-मेल के द्वारा दिया गया था.