CM Bhupesh invites Amit Shah to come home for Pola festival
विशेष संवादाता/रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन पर बात किया और रायपुर दौरे के दौरान घर आने का निमंत्रण भी दिया है। शुक्रवार की देर शाम अमित शाह को सीएम ने 27 अगस्त को पोला – तीज पर्व में छत्तीसगढ़ के लोकपर्व की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराने के लिए मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित किया है।
उन्होंने कहा हमारी संस्कृति और वैभव शाली परंपरा है, और हम देश के गृहमंत्री को यहां के लोकरंग से परिचित कराने के लिया आमंत्रित कर रहे है । बता दें कि कल 27 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे नया रायपुर में एनआईए बिल्डिंग कार्यालय का उदघाटन करेंगे। फिर श्री शाह मोदी @20 किताब के संबंध में सभी वर्ग से बातचीत करेंगे।



























