सीएम साय की बधाई: 8 लाख का इनामी माओवादी डिप्टी कमांडर मारा गया, सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई

3

The Duniyadari: बस्तर- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल मोर्चे पर एक और बड़ी कामयाबी मिली है। पीएलजीए बटालियन के डिप्टी कमांडर और 8 लाख के इनामी माओवादी सोढ़ी कन्ना को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया। इस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों के अदम्य साहस और रणनीतिक कौशल की सराहना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजापुर में माओवादियों के डिप्टी कमांडर को न्यूट्रलाइज किया जाना, हमारे सुरक्षा बलों की सटीक रणनीति, अदम्य साहस और जनसहभागिता का जीवंत उदाहरण है। मैं हमारे जांबाज़ सुरक्षाबलों के शौर्य को नमन करता हूँ, जिनकी लगातार निर्णायक कार्रवाइयों ने नक्सल संगठन की रीढ़ तोड़ दी है।” सीएम साय ने यह भी कहा कि अब नक्सलवाद अपनी अंतिम साँसें गिन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश को 31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य अब निर्णायक चरण में पहुँच चुका है।

माओवादियों के गढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता

बीजापुर जिले में यह मुठभेड़ माओवाद प्रभावित इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों को खुफिया सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। इसी दौरान पीएलजीए बटालियन के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना के साथ मुठभेड़ हुई। सोढ़ी कन्ना कई बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रहा है और लंबे समय से सुरक्षाबलों को उसकी तलाश थी।

हालिया महीनों में बस्तर और आसपास के इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ सघन ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। अब तक सैकड़ों माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं और कई शीर्ष कमांडर मारे गए हैं। सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती दबिश से नक्सल नेटवर्क बिखरता नजर आ रहा है।