सीएसईबी प्लांट दर्री पश्चिम में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग पर ठप हुआ कार्य, प्रबंधन के आश्वासन के बाद बहाल हुआ काम

36

The Duniyadari : कोरबा। दर्री पश्चिम स्थित सीएसईबी प्लांट के नए प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगों को रोजगार से वंचित किए जाने के विरोध में रविवार को ठेकेदारों और क्षेत्रवासियों ने कार्य बंद करा दिया। आंदोलनकारियों का आरोप था कि प्रोजेक्ट में बाहरी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि स्थानीय युवाओं को नज़रअंदाज किया जा रहा है|

 

स्थिति गंभीर होती देख सीएसईबी के नए प्रोजेक्ट मैनेजर श्री पाटले मौके पर पहुंचे और स्थानीय प्रतिनिधियों से चर्चा की। बातचीत के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि बैठक कर स्थानीय युवाओं को काम में प्राथमिकता दी जाएगी। उनके आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए और प्रोजेक्ट का कामकाज फिर से शुरू हो सका।

हालांकि, स्थानीय ठेकेदारों और ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आने वाले दिनों में रोजगार की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे बड़े स्तर पर हड़ताल और आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

इस विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद सुनील पटेल, पार्षद सरोज शांडिल्य, दीपक सिंह, नरेंद्र चंद्रा, मनोज यादव, प्रियांशु समेत सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे।