सीजीः एक्शन में रायपुर पुलिस, ईरानी डेरा में रेड, अपहरण और लूट के फरार 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, नाबालिक लेडी डान से संबंधों पर की पूछताछ

328

रायपुर। रायपुर की राजधानी पुलिस ने शहर के सद्दू स्थित ईरानी डेरा में छिपे फरार अपराधी यासीन ईरानी और जमन ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  साथ ही जमन ईरानी के कब्जे से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी, सीएसपी उदयन बेहार समेत 4 निरीक्षक व करीब 50 से अधिक महिला एवं पुरुष पुलिस बल ने अचानक ईरानी डेरा में छापा मारा।

इस दौरान महिला सुरक्षा बल के साथ पुलिस टीम ने ईरानी डेरा में दबिश दिए और अलग-अलग मामले में फरार दोनों सगे भाइयों यासीन ईरानी और जमन ईरानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. अपहरण कांड में यासीन ईरानी और गुढ़ियारी के एक मामले में जनन ईरानी की गिरफ्तारी की गई. दोनों लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों मुखबधिर के हत्याकांड की आरोपित नाबालिग बच्ची डान के साथ संबंध का राजफाश हुआ है. इस मामले में भी पुलिस जमन से पूछताछ की है।
यासीन और जमन के खिलाफ कई मामले दर्जः एसएसपी

एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. आरोपी यासीन ईरानी और जमन ईरानी के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में अपहरण, लूट, हत्या का प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं।