सीजी चुनाव Breaking : वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अटैक से मौत,निर्वाचन अधिकारी ने की पुष्टि

193

कसडोल। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावा 2023 के दूसरे चरण में मतदान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अटैक आने से मौत हो गई। मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष बताई गई है। भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने सहोदरा की मौत की पुष्टि की है।