सीजी न्यूजः सौम्या चौरसिया की जमानत पर सुनवाई अब 4 को , मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं ईडी ने किया था गिरफ्तार

341

बिलासपुर। मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सीएम की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर बिलासपुर हाईकोर्ट ने शुक्रवार सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। इस प्रकरण पर 4 तारीख को सुनवाई होगी।

जस्टिस पी सैम कोशी की एकल पीठ में सीएम की पूर्व उप सचिव की याचिका पर सुनवाई चल रही है। ईडी ने भी अपना पक्ष रखा है। सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। प्रकरण पर अब 4 तारीख को सुनवाई होगी। बता दें कि सौम्या पिछले 6 महीने से जेल में हैं।