सीजी न्यूज: आरक्षण मुद्दे पर विधानसभा का विशेष स़त्र 1 और2 दिसबंर को, सीएम भूपेश बघेल के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने दी मंजूरी

0
145

 

रायपुर। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खण्ड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 01 दिसंबर 2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे छत्तीसगढ़ विधानसभा का 15वां सत्र आहूत करने के विधानसभा से प्राप्त प्रस्ताव पर बुधवार को हस्ताक्षर किए हैं। यह सत्र 01 और 02 दिसंबर 2022 को आहूत किया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज को भरोसा दिलाया है कि राज्य में आरक्षण के मामले में आदिवासी निश्चिंत रहें, उन्हें 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिलाने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।