बिलासपुर। Fraud of 2 crores from rice trader: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी के उद्योगपति से आंध्रप्रदेश के पांच कारोबारियों ने 2 करोड़ 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। उन्होंने राइस ब्रान चावल की डिलीवरी की लेकिन, भुगतान नहीं किया। पुलिस ने पांचों के खिलाफ ठगी का अपराध दर्ज किया है।
Fraud of 2 crores from rice trader: पुलिस के अनुसार जरहाभाठा के सजन अग्रवाल की सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री ओम ऑयल एक्सट्रैक्शन लिमिटेड नाम से है। अक्टूबर 2020 में आंध्रप्रदेश के कमला साई एक्वा ट्रेडर्स के संचालक भारत रेड्डी ने उन्हें डि-ऑयल्ड राइस ब्रान खरीदने का सौदा किया। कुछ राशि एडवांस में देकर वह माल का ऑर्डर देता गया और उसकी सजन अग्रवाल उन्हें माल की सप्लाई करता रहा। 30 नवंबर से 20 अगस्त के बीच उसने एक करोड़ 26 लाख का चावल मंगाया लेकिन भुगतान नहीं किया।
Fraud of 2 crores from rice trader: इसी दौरान भारत रेड्डी के माध्यम से ही आंध्रप्रदेश की चार अन्य कंपनियों के संचालकों ने उनसे संपर्क कर राइस ब्रान मंगाया। इनमें नक्षत्र एक्वा के संचालक प्रो. सरेश मोका ने 14 लाख 7 हजार रुपए का, संजना इंटरप्राइजेज के संचालक विक्की अग्रवाल ने 17 लाख 92 हजार रुपए, श्री साई सीरी वनीला एक्वाट्रेडर्स के सांचलक स्वामी गुटलापुढ़ु ने 19 लाख 97 हजार का तथा एसएस एक्वा प्राइवेट लिमिटेड के सगीराजू श्रीवनी भीमावरम् ने 28 लाख 67 हजार रुपए का माल मंगाया।
Fraud of 2 crores from rice trader: इन सभी को मार्च 2022 तक राइस ब्रान की सप्लाई की जाती रही। कुल मिलाकर इन्होंने 2 करोड़ 65 हजार 270 रुपए का माल मंगाया लेकिन भुगतान नहीं किया। सिरगिट्टी पुलिस ने सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।