नई दिल्ली/रायपुर। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ईडी की पूछताछ के विरोध मंगलवार को बड़े प्रदर्शन की तैयारी है। इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने छत्तीसगढ़ के सभी कांग्रेस विधायकों को दिल्ली तलब किया है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित कई नेता पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों को कल अनिवार्य रूप से दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच कांग्रेस के सभी विधायकों को खोज खोज कर रायपुर लाया जा रहा है।
0.आधी रात तक राजीव भवन में होती रही विधायकों की खोज खबर
राजधानी रायपुर में आधी रात तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में विधायकों की खोज खबर होती रही। बता दें कि आज ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आलाकमान से चर्चा के बाद कांग्रेस विधायकों को दिल्ली आने के निर्देश जारी किए गए हैं। अभी उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है।