सीजी बिग ब्रेकिंग: परसा कोल ब्लॉक एक्सटेंशन का विरोध, ग्रामीणों ने कैंप में लगाई आग,बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

332

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के परसा कोल ब्लॉक एक्सटेंशन का विरोध कर रहे ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने खदान के निर्माण कार्य को बंद कराते हुए कार्यस्थल पर लगे जनरेटर व अस्थाई पोस्ट को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की घटना के बाद खदान का समर्थन करने वाले भी वहां आ गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना पर डिप्टी कलेक्टर‌ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

खदान खोलने की अनुमति देने पर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

बता दें कि यह कोल ब्लॉक राजस्थान पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड को आवंटित है। खदान अडानी इंटरप्राइजेज द्वारा संचालित किया जा रहा है। राजस्थान में विद्युत संकट को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने खदान के एक्सटेंशन की मंजूरी दी है। परसा कोल ब्लॉक के एक्सटेंशन का विरोध फतेहपुर, हरिहरपुर व घाटबर्रा गांव के ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है।

आंदोलनकारियों द्वारा 2 मार्च से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ग्राम हरिहरपुर में शुरू किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा खदान खोलने की अनुमति देने के संबंध में जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है। शुक्रवार को दोपहर बाद ग्रामीणों की भीड़ ग्राम साल्ही स्थित खदान के पास पहुंची। कार्यस्थल में लगे कंपनी के जनरेटर व मजदूरों के अस्थाई टीन शेड से बने निवास को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस व प्रशासन की टीम मौजूद

आगजनी से अडानी कंपनी को कितने का नुकसान हुआ है, यह अभी पता नहीं चल पाया है। घटना स्थल ग्राम साल्ही में काफी संख्या में पुलिस बल अभी मौके पर मौजूद है। घटना की सूचना पर पर डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू, थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया, उदयपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे सहित पुलिस बल मौके पहुंचे हैं।