सीजी ब्रेकिंग:अंबिकापुर.रामानुजगंज मार्ग के डेंजर पाइंट अमझर नाला में बस व ट्रक में सीधी टक्कर, 14 घायल, मची चीख पुकार

356

बलरामपुर/अंबिकापुर। अंबिकापुर रामानुजगंज मार्ग के बलरामपुर के पास पाढ़ी के अमझर नाला के समीप शनिवार को यात्री बस एवं ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे 14 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बलरामपुर जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अंबिकापुर से आ रही यात्री बस की विपरीत दिशा से आ ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हादसे की सूचना पर कलेक्टर कुंदन कुमार खुद मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घायलों को तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।