सीजी ब्रेकिंग:आज से 1 मार्च तक बंद रहेंगी शराब दुकानें, आबकारी विभाग ने जारी किया आदेश, जानें वजह

0
832
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन के बाद पहली बार लगातार 13 दिन तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। गरियाबंद जिले के राजिम में लगने वाले माघी पुन्नी मेला स्थल के आसपास की सभी शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। 16 फरवरी से 1 मार्च तक शराब की दुकानें इस क्षेत्र में बंद रहेंगी।
राज्य सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप वर्ष 2022 में आयोजित होने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला के दौरान राजिम मेला क्षेत्र के आसपास की छह देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानें 16 फरवरी से 01 मार्च तक बंद रहेंगी।