बलरामपुर। प्रदेश में कोरोना के मामले कम होते नजर आ रहे है। बलरामपुर जिले के एक कन्या छात्रावास की 8 छात्राएं कोरोना संक्रमित हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कन्या प्री मैट्रिक छात्रावास राजपुर की 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इसकी जानकारी मिलते ही सभी को अलग-अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया गया है।
बता दें कि, कुछ दिन पहले कन्या छात्रावास के 44 छात्राओं की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें रिपोर्ट आने के बाद 44 छात्राओं में से 8 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसके बाद सभी को अलग-अलग कमरे में आइसोलेट किया गया है।