सीजी ब्रेकिंग:  छत्तीसगढ़ कैडर की IAS एम गीता नहीं रही, दिल्ली के अस्पताल में लीं अतिम सांस

451

CG Breaking: IAS M Geeta of Chhattisgarh cadre is no more, breathed her last in Delhi hospital

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की 97 बैच की IAS एम गीता का देहांत हो गया है। पिछले करीब ढाई महीने से दिल्ली के अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही थीं। एम गीता कुछ महीने पहले यहां से प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली गई हुई थीं। वहां उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो करीब ढाई महीने से वेंटिलेटर पर थीं। आज शाम साढ़े सात बजे अंतिम सांस लीं।