सीजी ब्रेकिंग : जिला कोर्ट में कोरोना की दस्तक, लोक अदालत के सभापति हुए संक्रमित

0
201

बिलासपुर। (corona in chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में अचानक से बढ़े कोरोना के मामले ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों में संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी रायपुर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है।

इस बीच बिलासपुर के जिला न्यायालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है। कोर्ट में कोरोना की एंट्री से हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थायी लोक अदालत के सभापति एसएन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

सभापति ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर खुद को होम आइसोलेट किया है। वहीं उनके संक्रमित पाए जाने के बाद स्थाई लोक अदालत के सदस्य सुरेश गौतम मामलों की सुनवाई करेंगे।