बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले के अधिकांश छोटे-बड़े नाले और नदी उफान पर हैं। कई स्थानों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से सैकड़ों गांव का संपर्क टूट गया है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह भोपालपट्ट्नम के मेट्टूपल्ली (पमगाल) गांव के नाले में चावल से भरी ट्रक बह जाने की खबर सामने आ रही है। हालांकि इस घटना की अभी तक कोई प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है।