सीजी ब्रेकिंग : विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की चार बोगी पटरी से उतरी, रेलवे टीम मौके पर रवाना

193

CG Braking: Four bogies of Visakhapatnam-Kirandul Passenger Special train derailed, railway team left on the spot

बिलासपुर/जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ के जगदलपुर जंक्शन से 70 किलोमीटर दूर ओडिशा के जैपुर स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की चार बोगी सोमवार दोपहर पटरी से उतर गई।

घटना की सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की जानकारी मिलते ही  डीआरएम अनूप सतपथी जगदलपुर का दौरा बीच में छोड़कर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।