रायपुर। लोक सेवा अयोग की परीक्षा से चयनित 44 सहायक अभियंताओं की पोस्टिंग ऑर्डर शनिवार को जल संसाधन विभाग ने जारी कर दिए हैं। चयनितों में महिला वर्ग से 12 अभ्यर्थी हैं। सभी चयनित सहायक अभियंताओं को पोस्टिंग आर्डर आने के 30 दिन के भीतर तय पदस्थापना वाली जगह में जॉइनिंग करें, अन्यथा उनकी पोस्टिंग स्वमेव निरस्त मानी जाएगी। चयनितों को 3 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रखा गया हैं।
देखें लिस्ट….