रायपुर। ED के स्पेशल कोर्ट ने सूर्यकान्त तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी, आईएएस समीर बिश्नोई और सुनील अग्रवाल को 12 दिनों की न्यायिक रिमांड में जेल भेजने का फैसला सुनाया है। सभी आरोपियों को 23 नवम्बर को कोर्ट में प्रस्तुत किये जाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने दिया फैसला जेल अभिरक्षा में भेजा 12 दिन बाद यानि 23 नवम्बर को फिर कोर्ट पेश करने का आदेश।
रायपुर कोर्ट से चारों आरोपियों को 12 दिन की फिर से जुडिशल रिमांड दी गई है लंबी जिला के बाद अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में फैसला दिया बचाव पक्ष के वकील फैज रिजवी ने कहा दोनो पक्षों की बात सुनी गई, बचाव पक्ष की मांग को निरस्त कर दिया।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद आईएएस समीर बिश्नोई, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया था। सूर्यकांत तिवारी ने कोर्ट में पेश होने से पहले एक बड़ा का बयान दिया था। ED गिरफ्तारी को लेकर सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि ये सबकुछ षडयंत्र पूर्वक किया गया है।