सीजी शराब घोटालाः स्पेशल कोर्ट ने शराब घोटाले में अरविंद सिंह को भेजा न्यायिक रिमांड पर, कल निखिल चंद्राकर की पेशी

0
196

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले की अहम कड़ी अरविंद सिंह को ईडी ;प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने सोमवार को स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया।

ईडी ने रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अरविंद सिंह को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर चार जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि अरविंद सिंह को ईडी की टीम ने भिलाई में रामनगर मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया था। ईडी ने अरविंद सिंह को शराब घोटाले में बंद कारोबारी अनवर ढेबर और आबकारी विभाग के विशेष सचिव रहे एपी त्रिपाठी के बीच की कड़ी माना है।

0-निखिल चंद्राकर को कल पेश करेंगे अदालत में

कोल परिवहन में अवैध लेवी के मामले के मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी निखिल चंद्राकर को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पूछताछ और आगे की जांच के लिए ईडी अभी और रिमांड की मांग कर सकती है।