सीजी News: कांग्रेस सरकार में संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ आलोक शुक्ला ने खाली किया सरकार बंगला, आज ​दे सकते हैं इस्तीफा

0
141

रायपुर। Breaking News: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में संविदा में नियुक्त प्रमुख सचिव पद पर डॉ आलोक शुक्ला ने देवेंद्र नगर ऑफीसर कॉलोनी में मिले अपने बंगले को खाली कर लिया है। डॉ आलोक शुक्ला दो ट्रक में बंगले से पूरा सामान लेकर टेमरी अपने निजी आवास पर ले गए हैं।

 

Breaking News: सूत्र यह भी बता रहे हैं कि उन्होंने अपने संविदा में नियुक्ति पत्र को लेकर 4 दिसंबर 2023 को अपना त्यागपत्र मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन अमिताभ जैन के पास प्रेषित कर देंगे। बता दें कि उन्होंने मीटिंग में भी बोला था विभाग के भाजपा आयी तों त्यागपत्र दे दूँगा।