The Duniyadari : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सल मोर्चे पर एक बार फिर दबाव बढ़ा दिया है। दो दिन पहले बड़ी सफलता मिलने के बाद मंगलवार सुबह एर्राबोर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में जवान और नक्सली आमने–सामने आ गए। जानकारी के अनुसार सुबह से इलाके में रुक-रुककर गोलाबारी जारी है और दोनों ओर से लगातार जवाबी फायरिंग हो रही है।
सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को जंगल के अंदर माओवादियों की गतिविधि की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी आधार पर जवानों की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले भेज्जी–चिंतागुफा सीमा के तुमालपाड़ जंगल में डीआरजी को बड़ी सफलता मिली थी। उस कार्रवाई में नक्सली माड़वी देवा, पोड़ियम गंगी और सोड़ी गंगी को ढेर किया गया था, जो सभी 5-5 लाख के इनामी थे। भारी मात्रा में हथियार, 303 राइफल, BGL लॉन्चर और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था।
एर्राबोर क्षेत्र की इस नई मुठभेड़ को बीते दिनों की कार्रवाई से जुड़े संभावित अभियान का हिस्सा माना जा रहा है। सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज किए हुए हैं।














