The Duniyadari : कोरबा। गेवरा क्षेत्र में चिकित्सक पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को CMOAI से जुड़े अधिकारियों ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में काला फीता बांधकर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। यह विरोध स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. अर्पण विश्वास के साथ हुई मारपीट की घटना के खिलाफ किया गया। घटना के बाद अधिकारियों में गहरा आक्रोश है और उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है।

अधिकारियों के अनुसार, हरदी बाजार क्षेत्र के एक गांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान डॉ. अर्पण विश्वास अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों ने एक स्वर में कड़ी निंदा की और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि इससे पहले एल एंड आर विभाग के अधिकारी शिखर सिंह चौहान के साथ भी मारपीट की घटना सामने आ चुकी है, लेकिन अब तक जिम्मेदार लोगों पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाई। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से अधिकारी भय और असुरक्षा के माहौल में कार्य करने को मजबूर हैं।
सुरक्षा और सम्मान पर समझौता नहीं
विरोध के दौरान अधिकारियों ने साफ कहा कि कार्यस्थल पर उनकी सुरक्षा और सम्मान सर्वोपरि है। उन्होंने कोल इंडिया प्रबंधन और राज्य प्रशासन से मांग की कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस और सख्त कदम उठाए जाएं।
एक सप्ताह तक काला फीता पहनने का निर्णय
अधिकारियों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि विरोध के प्रतीक के रूप में वे कम से कम एक सप्ताह तक ड्यूटी के दौरान काला फीता पहनेंगे। इसका उद्देश्य एकजुटता दिखाना और प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाना है।
धाराओं में संशोधन की मांग
अधिकारियों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में लगाई गई धाराओं को अपर्याप्त बताया और उनमें बदलाव की मांग की है। साथ ही दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की गई है।














