The Duniyadari : रायपुर। पूर्व सभापति प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बिजली बिल बकाया होने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि समय पर भुगतान नहीं होने से छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड पर अनावश्यक आर्थिक दबाव बढ़ रहा है।

पत्र में प्रमोद दुबे ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा सहित कुछ सांसदों, मंत्रियों और आईएएस अधिकारियों के नामों का उल्लेख किया है। उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि जब इन पदों पर बैठे लोगों को भारी वेतन और तमाम सरकारी सुविधाएं मिलती हैं, तो फिर बिजली बिल का भुगतान लंबित क्यों है।
पूर्व सभापति ने मुख्यमंत्री से यह भी पूछा है कि क्या इन लोगों को किसी विशेष छूट के तहत बिल नहीं चुकाना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक ओर मंत्री सुशासन की बातें करते हैं और जनता से टैक्स व बिल समय पर जमा करने की अपील करते हैं, वहीं दूसरी ओर स्वयं नियमों का पालन नहीं कर रहे।
प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मंत्री, सांसद और अधिकारी अपने बकाया बिजली बिल जमा करें और उसकी रसीद सार्वजनिक करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।














