The Duniyadari: महासमुंद- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में प्रदेश में सुशासन तिहार की शुरुआत की गई है, जो कि सरकार की लोक-कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं की व्यापक सफलता का प्रतीक बन चुका है। इस तिहार का उद्देश्य है आम जनता तक सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुँचाना और उन्हें सशक्त बनाना। वास्तव में निराकरण से जनता के दिलों में खुशियों की बयार बहने लगी है। जनता से सरोकार और संवाद करने वाली सरकार जनता की हितों के लिए उनके द्वारा दिए गए आवेदनों का गम्भीरता से निराकरण कर रही है। महासमुंद जिले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आवेदनों की त्वरित निराकरण की पहल की गई है। जिसका असर दिखाई दे रहा है।
दीपा को मिलेगा मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण का लाभ
इसी बीच सुशासन तिहार 2025 के दौरान आयोजित एक शिविर में महासमुंद के वार्ड नं. 25 कुम्हार पारा की रहने वाली दीपा साहू ने मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत आवेदन किया। आवेदन क्रमांक 25270180824120 के माध्यम से उनकी पात्रता की जांच की गई और वे इस योजना के लिए पात्र पाई गईं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इस विशेष योजना के अंतर्गत दीपा को 20,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जो 01 मई 2025 को सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। इस सहायता से अब दीपा अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगी। उनका सपना है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और भविष्य में एक प्रेरणादायक शिक्षिका बनें ताकि वे और भी बेटियों को शिक्षा के महत्व से जोड़ सकें।
आयुष्मान कार्डः स्वास्थ्य सुरक्षा के मजबूत कवच का लाभ मिलेगा
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने प्रदेश के लाखों नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए हैं। लेकिन छूटे हुए हितग्राहियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। सुशासन तिहार में अनेक हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड दिलाने आवेदन दिए।
इस अभियान के अंतर्गत महासमुंद जिले में एक सराहनीय पहल देखने को मिली। ग्राम पंचायत जंघोरा, विकासखंड पिथौरा निवासी मनोहर सिंह पटेल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। पूर्व में किसी तकनीकी कारणवश उनका कार्ड नहीं बन पाया था, जिससे वे योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। कलेक्टर विनय लंगेह के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार के तहत प्रस्तुत उनके आवेदन को गंभीरता से लिया गया और मात्र 24 घंटे के भीतर समाधान कर दिया गया। कार्यालय खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा द्वारा 15 अप्रैल 2025 को सूचना दी गई कि उनका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो गया है और अगले ही दिन, 16 अप्रैल को उन्हें कार्ड प्रदान कर दिया गया।
आसनी को मिलेगा महतारी वंदन का लाभ
महतारी वंदन योजना मुख्यमंत्री की एक संवेदनशील पहल है, जिसका उद्देश्य है गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना। इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह की सहायता राशि दी जा रही है जिससे वे पोषण और स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें। सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण की एक कहानी सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत राफेल निवासी आसनी निषाद की भी है। उनके द्वारा महतारी वंदन योजना अंतर्गत एक भी किस्त की राशि नहीं मिलने संबंधी शिकायत सुशासन शिविर में किया गया। निराकरण के दौरान परियोजना स्तर पर इसका जांच करने में यह पाया गया कि आसनी निषाद का आधार इनएक्टिव हैं, जिस कारण इनका भुगतान कैंसल हो जाता है। आवेदिका आसनी निषाद को अपना आधार अपडेट करवाकर पुनः डीबीटी करवाने की सलाह दिया गया। उनसे समन्वय कर उनकी समस्या का निराकरण किया गया।
बैंक स्टेटमेंट से पता चला प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि खाते में आ रही है
सुशासन तिहार में अपने बैंक खाता चेक करने से ज्ञात हुआ कि राशि खाते में पहले से ही आ रही है। जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत बागबाहरा विकासखण्ड के ग्राम सिमगांव की हितग्राही उषा बाई चौहान ने राशि नहीं मिलने की शिकायत की थी। कृषि विभाग द्वारा बैंक में जाकर आधार अपडेट और बैंक खाता स्टेटमेंट निकालने मदद की गई। बैंक खाते विवरण से ज्ञात हुआ कि उन्हें इस योजना के तहत इंडियन पोस्ट ऑफिस के खाते में 18 किस्त की राशि जमा हो गया है। इसी तरह अंचल के 6 किसानों ने भी शिकायत की थी। जिसका निराकरण दूसरे ही दिन किया गया।