सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से करें निराकरण : कलेक्टर

15

The Duniyadari: गरियाबंद- कलेक्टर बी.एस. उइके ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। साथ ही विभागीय कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री उइके ने सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्राप्त आवेदनों की शत प्रतिशत ऑनलाईन एन्ट्री त्रुटि रहित करें।

साथ ही प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागों को ऑनलाईन प्रेषित कर मूल आवेदन को भी प्रेषित किया जाये। जिससे संबंधित विभाग प्राप्त आवेदनों का समय – सीमा में निराकरण सुनिश्चित कर सके। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी स्तर पर आवेदन पेंडिंग न रहे, इसके लिए संबंधित एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें।

आवेदनों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निराकरण विभागों द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर श्री उइके ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में किसी भी अधिकारी – कर्मचारियों द्वारा लापरवाही न बरती जाये।

कलेक्टर श्री उइके ने समय -सीमा की समीक्षा बैठक में राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत गांवों में आयोजित किये जा रहे राजस्व शिविर की भी जानकारी ली। उन्होंने शिविर में प्राप्त आवेदनों को भी राजस्व अधिकारी गुणवत्तापूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि राजस्व मामले में लोगों की समस्याओं का निराकरण करने में गंभीरता लाएं।

जिससे कि लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कर्मचारियांे का सेवानिवृत्त होने वाले हैं, उनके पेंशन प्रकरणों को निराकरण करें। इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित एसडीएम, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।