The Duniyadari: रायपुर- जनता की समस्या के समाधान के लिए आज से सुशासन तिहार के तीसरे फेज की शुरुआत हो चुकी है। इस विशेष अभियान के दौरान सीएम विष्णुदेव साय अलग-अलग जिलों के आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। अभियान के पहले दिन सीएम साय सक्ती जिले के बंदोरा गांव पहुंचे। प्रदेश के मुखिया के आगमन पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। करिगांव के ग्रामीणों और महिलाओं ने तिलक और आरती से उनका स्वागत किया। साथ ही उन्होंने सीएम को कमल फूल भी भेंट किया।
इसके बाद करिगांव में पीपल के पेड़ के नीचे मुख्यमंत्री की चौपाल लगाई गई। जहां वे खाट पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। संवाद के दौरान ग्रामीण भी अपनी बातें मुख्यमंत्री के समक्ष रख रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ग्रामीणों से सरकार के योजनाओं का फीडबैक ले रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों से पीएम आवास योजना के संबंध में जानकारी ली। जमीनी हकीकत जानने के लिए सीएम ने लाभार्थी सोनाई बाई के घर पहुंचकर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री साय ने आवास की गुणवत्ता, निर्माण प्रक्रिया और लाभार्थी से जुड़ी जानकारी ली।
करिगांव को सीएम ने दी सौगात
सीएम विष्णुदेव साय आए, साथ सौगात लाए… सुशासन तिहार के पहले दिन आकस्मिक दौरे पर सक्ती जिले के करिगांव पहुंचे सीएम साय ने सौगातों का पिटारा खोल दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने नया पंचायत भवन के निर्माण से लेकर मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणाएं की है।
सीएम साय ने की ये घोषणाएं :-
करिगांव में बनेगा नया पंचायत भवन
सप्ताह में एक दिन करिगांव में लगेगा पटवारी कार्यालय
गांव में अवैध कब्जे पर होगी कार्रवाई
देवी मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हो गया है। यह विशेष अभियान 31 मई तक चलेगा, जिसके तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्यभर में आकस्मिक दौरे पर रहेंगे। सोमवार सुबह जानकारी सामने आई कि मुख्यमंत्री आज से किसी भी जिले में बिना पूर्व सूचना के पहुंच सकते हैं और वहां आमजन से सीधा संवाद करेंगे। वे समाधान शिविरों में शामिल होकर सरकार की योजनाओं पर लोगों से फीडबैक भी लेंगे।
मुख्यमंत्री के दौरे को गोपनीय रखा गया है। शीर्ष स्तर के अधिकारियों को छोड़कर किसी को भी उनके दौरे की जानकारी नहीं होगी।