The Duniyadari : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दिवाली की खुशियों के बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया। जयनगर थाना क्षेत्र के कुंज नगर में जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापा पड़ते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जुआरी भागने लगे। इसी दौरान एक युवक भागते-भागते पास के कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई
घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुंच गए और वहां तोड़फोड़ कर दी। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रही है, जबकि घटना की जांच जारी है।